समाजसेवक विठोबा बिल्ला नाईक के जन्मदिन पर भव्य मेडिकल कैंप का आयोजन

भिवंडी ।। भिवंडी के गणेशनगर काकातिया स्कूल के बगल समाजसेवक विठोबा (बिल्ला) नाईक के जन्मदिन के अवसर पर भव्य मुफ्त मेडिकल व ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप में आर्थोपेडिक सर्जरी, केमो सर्जरी, कैंसर सर्जरी,ईसीजी, एच आई बी जांच व उपचार, होम्योपैथिक दवा, दाॅतों की जांच, फिजियो थेरपी, हड्डियों की जांच, जनरल चेक अप, आॅखों की जांच, टीबी की जांच, वीपी व खून की जांच जैसे अनेक सुविधाएं उपलब्ध थी। वही पर लगभग 50 लोगों ने ब्लड डोनेट किया। मेडिकल कैप का उद्घाटन भिवंडी पालिका के नगरसेवक निलेश चौधरी ने किया था। वही पर समाजसेवक विठोबा बिल्ला नाईक के जन्मदिन पर भाजपा भिवंडी शहर अध्यक्ष संतोष शेट्टी, नगरसेवक सुमित पाटिल, साई नाथ पवार, नगरसेवक वासू अन्ना, भाजपा के गट नेता हनुमान चौधरी, युवा समाजसेवक नितेश ऐनकर आदि लोगों ने पुष्पगुच्छ देकर बधाई दी। मेडिकल कैप में लगभग 500 लोगों ने लाभ उठाया। बतादें कि समाजसेवक विठोबा बिल्ला नाईक सामाजिक कार्यों में अग्रसर रहते है इनके सहयोग से शहर में अनेक हॉस्पिटल चलाऐ जाते है। वही पर कार्यक्रम को सफल बनाने में सचिन, राहुल सिंह, राहुल दोलसा, दीपक शर्मा, शहिद अंसारी उर्फ बाबा भाई, प्रवीन, किशन ,सागर, मोहन कोंडा, राजेन्द्र, वसीम, अनिल केसरवानी, अजित ठाकुर और बी/ एन ग्रुप व नाईक फाउन्डेशन का विशेष सहयोग रहा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट