भूमिगत नाले के खुदाई के दरमियान सड़क धंसी

भिवंडी ।। भिवंडी महानगर पालिका प्रशासन ने शहर में भूमिगत गटर बनाने का ठेका उल्हासनगर की ईगल कंपनी को दिया है। जो शहर में भूमिगत पाइप लाईन बिछाने का काम कर रही है। शहर के जकात नाका से शांतिनगर केजीएन चौंक तक भूमिगत पाइप लाइन बिछाने का काम शुरू है। कल शाम गैबीनगर परिसर स्थित ताज होटल के सामने सड़क के मध्य में खुदाई कर पाईप लाइन बिछाने का काम शुरू था कि अचानक दोनों बाजू की सड़क भरभरा कर पाईप लाइन डालने के लिए खोदी गयी गड्ढे में गिर पड़ी। जिसके कारण जकात नाका से केजीएन चौंक शांतिनगर तक पूरा रास्ता अवरूद्ध हो गया। इस घटना की जानकारी मिलने पर भिवंडी ट्रैफिक पुलिस घटना स्थल पर पहुँच कर वाहनों के मार्ग में बदलाव किया। जिसके कारण अवरूद्ध रास्ते पर ट्रैफिक की समस्या से निजात मिली। वही पर स्थानीय नगरसेवक आरिफ खान ने बताया कि ईगल कंपनी द्वारा भूमिगत गटर योजना अंर्तगत डैंनेज लाइन डालने का काम शुरू है किन्तु पाइन लाइन डालने के समय गड्ढे में दोनों तरफ की मिट्टी भरभरा कर गिर पड़ी। इस हादसे में किसी प्रकार से नुकसान नहीं हुआ है। वाहनों के लिए दूसरे मार्ग की व्यवस्था की गयी है और जल्द ही भूमिगत गटर का काम पूरा कर लिया जायेगा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट