भिवंडी के 100 आंगनवाड़ी सेविका शिव आंगनवाड़ी सेना में शामिल

भिवंडी।। मामूली मानधन पर काम करने वाली आंगनवाड़ी सेविकाओ ने कोरोना काल के दरमियान स्वास्थ्य संबंधी काम व जानकारी समाज तक पहुँचाया। शिव आंगनवाडी सेना की प्रदेश उपाध्यक्षा वैशाली मेस्त्री के नेतृत्व में भिवंडी के शिवसेना मध्यवर्ती कार्यालय में एक भव्य बैठक का आयोजन किया गया था। इस दरमियान 100 आंगनवाड़ी सेविकाओं ने शिव आंगनवाड़ी सेना में प्रवेश किया है। इस कार्यक्रम में शहर प्रमुख सुभाष माने, शहर समन्वयक नाना झलके,नगरसेवक अशोक भोसले, नगरसेविका सौ.वंदना काटेकर शिव आंगनवाड़ी सेना पदाधिकारी सुचित्रा मेस्त्री, सौ संगीता जोशी, चंदा बनर्जी,गोकुल कदम आदि पदाधिकारी उपस्थिति थे। उपस्थित पदाधिकारियो‌ ने आंगनवाड़ी सेविका के हक्क संबंधी जानकारियां देकर उनका मार्गदर्शन किया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट