सामाजिक सद्भाव और प्रेम का संदेश देने के लिए 'ढाई आखर प्रेम सांस्कृतिक यात्रा'पहुंची दुर्गावती

दुर्गावती से संवाददाता पिंटू तिवारी की रिपोर्ट


दुर्गावती (कैमूर) ।। देश में सामाजिक सद्भाव और प्रेम का संदेश देने के लिए 'ढाई आखर प्रेम सांस्कृतिक यात्रा' छत्तीसगढ़, झारखंड और बिहार से भ्रमण करते हुए कैमूर जिले के दुर्गावती प्रखंड अंतर्गत यूपी बिहार की सीमा पर पहुंची । जहां पर आलोचक प्रो.हसीन खान और प्रगतिशील लेखक संघ के महासचिव डा. संजय श्रीवास्तव सहित बड़ी तादाद में लोगों ने यात्रा में शामिल सभी संस्कृतिकर्मियों, कलाकारों का माल्यार्पण के साथ स्वागत किया। सभी कलाकारों ने सबसे पहले तिरंगा लहराते हुए हिंदुस्तान की साझी विरासत के नाम जनगीत पेश किया। इसके बाद सभी सांस्कृतिक यात्री कबीर पद गाते हुए उत्तर प्रदेश की तरफ रवाना हुए। प्रो हसीम खान ने बताया कि लखनऊ और आगरा से चल कर इप्टा की टीम वाराणसी आ चुकी है जिसमें इप्टा के राष्ट्रीय महासचिव राकेश, मशहूर रंगकर्मी वेदाजी, शहजाद रिज़वी, प्रदीप घोष आदि हैं। यह टीम बनारस के साहित्यकारों, संस्कृतिकर्मियों के साथ दो दिवसीय भ्रमण करते हुए  आगे चली जाएगी।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट