कार व डंपर की भीडत में 2 युवको की मौत

तलेन ।। तलेन से 2 किलोमीटर दूर ग्राम टिकरिया व मालाखेड़ी के बीच डंपर, कार की दुर्घटना में दो युवको की मौत हो गई।  मृतकों के नाम मोहित परिहार पिता बेनी परिहार निवासी तलेन उम्र लगभग 30 वर्ष,सतीश राठौर पिता शिव राठौर   निवासी ग्राम काँसरोद  लगभग  उम्र 35 वर्ष,दोनों युवक की  दुखद मौत हो गई।  जानकारी अनुसार दोनों शादी समारोह से  सुजालपुर की ओर से तलेन लौट रहे थे। घटना लगभग रात्रि  2:00 बजे के आसपास की बताई जा रही हे। दोनों को घटनास्थल पर 108 की मदद से सुजालपुर ले जाया गया जहां पर डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। दोनों का सुजालपुर में ही पीएम हुआ दोनों गाड़ी स्विफ्ट mp04 cz3302 मे सवार थे ।वही नगर में दुर्घटना का समाचार मिलते ही शोक की लहर छा गयी

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट