एक की मौत तीन जख्मी,जख्मियों में एक चार साल का मासूम

:कल्याण:-कल्याण डोंबिवली शहर हादसों का शहर बनता जा रहा है।तीन अलग- अलग जगह पर हुए सड़क दुर्घटनाओं में जहां तीन लोग बुरी तरह जख्मी हो गए वहीं एक व्यक्ति की मौत होने की घटना प्रकाश में आई है।जख्मी में एक चार साल के मासूम का भी समावेश है।

   कल्याण पश्चिम के आरटीओ कार्यालय के पास की रहनेवाली लक्ष्मी पारीक अपने चार साल के बच्चे को लेकर दुपहिया वाहन से जा रही थी कि वाणी विद्यालय के पास एक अज्ञात वाहन चालक ने लक्ष्मी को जोरदार टक्कर मारा जिससे वह बच्चे के साथ नीचे गिर गयी,और बच्चा बुरी तरह जख्मी हो गया।।       दूसरी घटना में भिवंडी का रहनेवाला इरसाद सुसे कल्याण पश्चिम स्थित मीरा अस्पताल में अपने रिश्तेदार को देखने के लिए आरहे थे कि गोविंदवाड़ी बायपास के पास चार पहिया वाहन से जोरदार ठोकर लगा जिससे ओ बुरी तरह जख्मी हो गए।

       तीसरी घटना में डोंबिवली पूर्व संगरली गांव के रहनेवाले नीलेश शिंदे अपने मित्र राजू नायडू के साथ बाइक पर सवार होकर घर की तरफ जा रहे थे कि एक चार पहिया वाहन ने घर्दा सर्कल के पास उन्हें जोरदार टक्कर लगा जिससे नीलेश व राजू नायडू बुरी तरह जख्मी होगये इस दुर्घटना में नीलेश की मृत्यु हो गयी वही जख्मी राजू का उपचार नजदीकी अस्पताल में चल रहा हैं।उक्त सभी मामले स्थानीय पुलिस थाने में दर्ज है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट