थाना परिसर में लगा जनता दरबार एक मामला हुआ निष्पादित
- रामजी गुप्ता, सहायक संपादक बिहार
- May 22, 2022
- 344 views
कुमार चन्द्र भूषण तिवारी की रिपोर्ट
कुदरा (कैमूर)।। थाना परिसर में बिहार सरकार के निर्देशानुसार हर शनिवार को भूमि संबंधित मामले निपटारे हेतु जनता दरबार का आयोजन किया जाता है। इस शनिवार को अंचल पदाधिकारी पंकज कुमार एवं थानाध्यक्ष शशि भूषण कुमार के संयुक्त बैठक में, जनता दरबार का आयोजन किया गया। जिसमें कि प्रखंड के आवेदकों द्वारा निष्पादन के लिए दो मामले के लिए आवेदन दिया गया। एक मामले में दूसरी पक्ष ना होने की वजह से अगले शनिवार के लिए नोटिस भेजा गया। तो दूसरा मामला पदाधिकारियों के बैठक में निष्पक्ष रुप से निष्पादित किया गया। पुराने एक मामला जोकि खुर्माबाद निवासी हंसराम पाण्डेय के द्वारा जानकी फूड ग्रेन प्राइवेट लिमिटेड पचपोखरी के विरुद्ध प्रदूषित पानी अपनी भूमि में निकासी किए जाने के विरुद्ध दिया गया था। जिसके लिए अंचल पदाधिकारी पंकज कुमार द्वारा स्थल पर पहुंचकर स्थिति को देखते व समझते हुए, दोनों पक्षों को अपने-अपने भूमि से संबंधित कागजात अगले शनिवार को पेश करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ में राजस्व अधिकारी सुचिता कुमारी उपस्थित रही।
रिपोर्टर