
स्कार्पियो ने मारी टेंपो में टक्कर एक व्यक्ति की मौत एक महिला गंभीर रूप से घायल
- रामजी गुप्ता, सहायक संपादक बिहार
- May 22, 2022
- 410 views
कुमार चन्द्र भूषण तिवारी की रिपोर्ट
कुदरा(कैमूर)।। प्रखंड अंतर्गत nh2 पछाहगंज के समीप पूरब दिशा की ओर से आ रहे अज्ञात स्कॉर्पियो ने टेंपो में टक्कर मार दिया। जिससे मौके ए वारदात टेंपो चालक थाना क्षेत्र अंतर्गत सिसवार पंचायत के बसतलवा ग्रामवासी राजकुमार पासवान उम्र 45 वर्ष पिता स्वर्गीय धर्मराज पासवान का मौत हो गया। तो उनकी पुत्रवधू रितु देवी गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुदरा में उपचार के उपरांत स्थिति को गंभीर देखते हुए डॉक्टरों द्वारा सही इलाज हेतु सदर अस्पताल भभुआँ के लिए स्थानांतरित कर दिया गया। परिजनों का रो रो कर हुआ बुरा हाल। परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक अपने निजी टेंपो से अपने पुत्र वधू के गांव पटवाडीह से पुत्रवधू के भाई की शादी में सम्मिलित होने के उपरांत, अपने पुत्र एवं पुत्रवधू को टेंपो में लेकर अपने घर को वापसी कर रहे थे Nh2 पछाहगंज के समीप पहुंचते ही पूरब दिशा से तेज गति से आ रही स्कॉर्पियो ने टेंपो में जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे टेंपो पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गया स्कार्पियो चालक स्कॉर्पियो समेत फरार हो गया। कुदरा थाना प्रशासन द्वारा शव को कब्जे में लेते हुए अंत परीक्षण हेतु सदर अस्पताल भभुआँ भेज दिया गया।
रिपोर्टर