नालासफाई में ठेकेदारों ने की सिर्फ हाथ सफाई - विधायक गायकवाड़

कल्याण ।। कल्याण डोंबिवली महानगर पालिका ने मानसून आने के पहले नाले की साफ सफाई का काम शुरू कर दिया है। सफाई कार्य का निरीक्षण शुक्रवार को कल्याण पूर्व के विधायक गणपत गायकवाड़ ने किया। विधायक ने पत्रकारों से बताया कि मनपा ने 3 करोड़ 75 लाख का टेंडर नाला सफाई के लिए निकाला था। लेकिन इस बार नाला सफाई नहीं बल्कि ठेकेदारो ने अपनी हाथ सफाई की है। 

 बतादें कि कल्याण डोंबिवली महानगर पालिका क्षेत्र में छोटे बड़े मिलाकर 95 नाले हैं।  जिसकी लंबाई 97 किलोमीटर है।   केडीएमसी आयुक्त डॉ. विजय सूर्यवंशी ने नाला सफाई के कार्य का निरीक्षण के उपरांत कहे  थे कि 31 मई तक सफाई का काम पूरा कर लिया जाएगा.  हालांकि शुक्रवार को भाजपा विधायक गणपत गायकवाड़ ने कार्य का निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान उन्होंने देखा कि में नाले में कूड़ा-करकट पड़ा है यही नहीं कीचड़ तक नहीं हटाया गया है। नाला सफाई से गुस्साए विधायक ने सफाई करने वाले ठेकेदार को उनका काम करने का तरीका दिखाया। और कहा कि क्या मैं मूर्ख हूँ जो अपना काम धंधा छोड़कर मैं तुमलोगों का काम को देखता चलू ?  उन्होंने ठेकेदार के साथ वार्ड अधिकारियों से पूछा कि क्या टाइमपास शुरू हो गया है? सफाई के कार्य में भ्रष्टाचार है इसका ठीक ढंग से जांच किया जाय वरना हमें कोर्ट का दरवाजा खटखटाना पडेगा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट