
पढेगा इंडिया तो बढेगा इंडिया ,देश वासी शिक्षित होंगे तो ही देश समृद्ध होगा -- चित्राताई वाघ।
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Oct 16, 2018
- 654 views
भिवंडी ।।महेन्द्र कुमार।। ।समाज में महिलाओं ,बच्चियों पर अत्याचार की घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है जो एक गंंभीर समस्या है ।इस अत्याचार को रोकने की जवाबदारी सरकार के साथ ही समाज की भी होती है।इसलिए महिलाओं पर अत्याचार करने वालों के हाथ को ही काट देना चाहिए।यदि ऐसा होगा तभी महिलाओं ,बच्चियों पर होने वाले अत्याचार पर प्रतिबंध लगना संभव होगा।इसी प्रकार चित्राताई वाघ ने कहा कि हम २१ वीं सदी में जीवन यापन कर रहे हैं इसलिए महिलाओं को ताकत देने की आवश्यकता है। पुरुषों के बराबर कंधे से कंधा मिलाकर काम करने की शक्ति महिलाओं में है। पुरुष चार कदम चलते हैं तो महिलाएं ४० कदम चल सकती हैं।जबकि महिलाओं को घरबार ,सुखदुःख सभी मामलों को देखकर चलना पडता है।अच्छे समाज के निर्माण के लिए बच्चियों को शिक्षा का प्राधान्य देना चाहिए, पढेगा इंडिया तो बढेगा इंडिया इस प्रकार की अपनी वाणी द्वारा महिलाओं का मनोबल बढाया। उक्त प्रकार का मनोगत राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टी की महिला प्रदेश अध्यक्ष चित्राताई वाघ ने व्यक्त किए।वह भिवंडी में बुराक वेल्फेअर सोसायटी द्वारा फरहान खान हॉल स्थित आयोजित कार्यक्रम के सत्कार समारोह में उपस्थित मान्यवरों को संबोधित करते हुए बोल रहे थे, इसी प्रकार राकांपा भिवंडी जिलाध्यक्ष शेख खालिद गुड्डू व यशवंत मोरे ने भी संबोधित करते हुए शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला ।उक्त अवसर पर राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टी के भिवंडी शहर जिलाध्यक्ष शेख खालिद गुड्डू ,पूर्व विभाग के सहायक पुलिस आयुक्त नितीन कौसडीकर ,जाति प्रमाणपत्र वैधता जांच समिति के उपायुक्त यशवंत मोरे (कोंकण भवन) ,समाजसेवक साईनाथ (भाऊ ) पवार, खोणी ग्रा.पं. सरपंच नाजमीन शेख ,जि.प.सदस्य सगीना शेख ,बुराक सामाजिक संंस्था के सलाहकार हमीद शेख ,अध्यक्ष शफी सैयद ,उपाध्यक्ष इर्शाद कुरेशी आदि मान्यवर उपस्थित थे। उक्त अवसर पर बुराक वेल्फेअर सोसायटी द्वारा विविध क्षेत्रों के मान्यवरों का शाल ,श्रीफल व प्रमाणपत्र देेकर सम्मानित तकिया गया ।जिसमें सुरक्षा पुरस्कार निजामपूर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक रमेश यादव, खेलरत्न पुरस्कार भिवंडी तहसील के नायब तहसीलदार संदीप आवारी ,रिजवान फरीद ,शेख मुजम्मील स्मृती शिक्षक पुरस्कार अकबर पिंजारी ,सर्वोत्कृष्ट वैद्यकीय पुरस्कार डॉ. खलील शेख ,डॉ. अजीम खान ,सर्वोत्कृष्ट सामाजिक संस्था पुरस्कार युवा एकता फाउंडेशन ,मिनहाज एज्युकेशन ट्रस्ट ,भिवंडी विव्हर्स एज्युकेशन सोसायटी ,समाजसेवा पुरस्कार ऍड. रुबीना मोमिन आदि को सम्मानित किया गया।तथा विविध शाखा के १४ पदवीधर ,१२ वीं उत्तीर्ण ३६ व दसवीं उत्तीर्ण १०६ विद्यार्थियों को मान्यवरों के हस्तों सत्कार करते हुए सम्मानित किया गया। सामाजिक रूप से सदैव सराहनीय सेवा प्रदान करने वाली बुराक वेल्फेअर सोसायटी के सलाहकार ,संस्थापक हमीद शेख के मार्गदर्शन में पूर्व तीन वर्षों से विविध क्षेत्रों के मान्यवरों के सम्ममान समारोह कार्यक्रम का आयोजन निरंतर किया जहा रहा है जिससे नागरिकों द्वारा विशेष रूप से आभार व्यक्त किया जा रहा है। उक्त कार्यक्रम का संचालन साजिद सिद्दीकी, मुश्ताक अंंसारी तथा शादाब मोमिन, नीलोफर शेख ने किया ।
रिपोर्टर