कचरे के ढेर में लगी आग की चपेट में आया भंगार दुकान , टला बड़ा हादसा

कल्याण : कल्याण के ग्रामीण भाग निलजे में एक भंगार दुकान के बगल रखे कचरे में अचानक आग लग गयी जिससे बगल स्थित भंगार की दुकान में भी आग लग गयी वही घटना स्थल पर अग्निशमन दल की गाड़ी एक वाहन की पार्किंग के चलते समय पर पहुचने में असमर्थ रही किसी तरह दल के कर्मचारी उक्त स्थल पर पहुचे और घंटो की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया ।

बता दे कि कल्याण ग्रामीण के निलजे स्टेशन के पास स्थित गोदावरी बिल्डिंग के सामने एक भंगार दुकान के बगल में फेंके गए कचरे के ढेर में अचानक आग लग गयी आग लगने की सूचना तत्काल फायर ब्रिगेड को दी गयी सूचना उपरांत तत्काल अग्निशमन दल घटना स्थल पर पहुच गया परंतु रास्ते मे एक कार पार्क की गई थी जिसके कारण वाहन को घटना स्थल पर पहुचने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा काफी समय के पश्चात वहां से वाहन को हटाया गया और फिर अग्निशमन दल घटना स्थल पर जा पहुचा और घंटो की कड़ी मशक्कत के बाद आग को नियंत्रण में किया गया अग्निशमन दल के अधिकारी ने बताया कि आग कैसे लगी इसकी जांच की जा रही है फिलहाल एक बड़ी घटना होने से पूर्व ही जवानों की मुस्तैदी से टाल दिया गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट