कानून किसी को भी हाथ में लेने का अधिकार नहीं - राहुल प्रधान
- एबी न्यूज, संवाददाता
- Jun 14, 2022
- 383 views
बुलंदशहर ।। भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा, पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य व फायर ब्रांड नेता राहुल प्रधान सोमवार को एक कार्यक्रम में शामिल होने बूलंदशहर पहुंचे इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने भाजपा की निष्काषित प्रवक्ता नूपुर शर्मा और ओवैसी आदि के खिलाफ दिल्ली में हुई कार्रवाई पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की प्रधान ने कहा कि कानून किसी को भी हाथ में लेने का अधिकार नहीं है।
सभी को अपनी बात कहने का अधिकार
देश न तो फतवे से चलने वाला है और ना कोई अनाप-शनाप बात कह देने से चलने वाला है । देश में बाबा साहेब अंबेडकर का संविधान है जिसके तहत अपनी बात कहने का अधिकार सभी को है। उन्होंने कहा कि गाली गलौज के लिए या फिर असंसदीय भाषा के लिए कहीं कोई स्थान नहीं है। श्री प्रधान ने कहा कि लोकसभा और विधानसभा में अगर कोई असंसदीय भाषा का,चाहे बड़ा कोई मंत्री हो या कोई और उपयोग करता है तो उसे खेद प्रकट करना पड़ता है
हमें बीजेपी के नीतिगत निर्णय पर चलना है
वहीं भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा के खिलाफ मुस्लिम देशों के दबाव में कार्रवाई किए जाने के लग रहे आरोपों पर श्री प्रधान ने कहा कि आज सौभाग्य की बात है कि मोदी देश के प्रधानमंत्री हैं ,जो सारे विश्व पर भारी हैं । मोदी किसी के दबाव में आएंगे, यह सोचा भी नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी के जो नीतिगत निर्णय हैं उन पर चलना भी है और उन पर चलाना भी है । हम इसी का प्रयास करते हैं और इसी के तहत ही नूपुर शर्मा को भारतीय जनता पार्टी से निष्कासित किया गया है ।
कानपुर हिंसा को लेकर कही ये बात
वहीं कानपुर में हुई घटना को लेकर श्री प्रधान का कहना है कि कानपुर की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है और सुनियोजित थी । कुछ अलगाववादियों ने षड्यंत्रपूर्वक कानपुर को आग में झोंकने का ने अपराध किया उनके खिलाफ कार्रवाई हो रही है।
रिपोर्टर