
बहू को आत्महत्या करने के लिए मजबूर करने वाले सास-ससुर, पति व देवर को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Oct 17, 2018
- 518 views
भिवंडी शहर के कामतघर क्षेत्र ब्रह्मानंद नगर स्थित रहने वाली विवाहित महिला को दहेज के लिए प्रताड़ित कर आत्महत्या करने के लिए मजबूर करने के मामले में नारपोली पुलिस स्टेशन ने मृतक महिला की सास, पति, ससुर व देवर को गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार कामतघर स्थित ब्रह्मानंद नगर की चाल में रहने वाली पूनम 24 का विवाह सोहन मिश्रा के साथ हुआ था । विवाह के बाद से सास, ससुर उसके पति और देवर मिलकर पूनम को दहेज के लिए तरह तरह से शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे थे ,साथ ही उसे बचा हुआ झूठा और बासी खाना खाने को देते थे। जिसे वह खाने से इंकार करती थी, तो उक्त सभी लोग मिलकर उसके साथ मारपीट करते थे। ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग आकर पूनम ने घर की फर्श साफ करने के लिए रखे हुए फिनाइल को पीकर आत्महत्या कर लिया है । पूनम की आत्महत्या के बाद उसके भाई हरेश कुमार उर्फ धीरज विजय झा ने नारपोली पुलिस स्टेशन में ससुराल मंडली द्वारा पूनम के ऊपर किए जा रहे अत्याचार की शिकायत की और पुलिस को बताया कि ससुराल मंडली की प्रताड़ना से तंग आकर पूनम ने मजबूर होकर आत्महत्या की है । मृतक पूनम के भाई की शिकायत पर नारपोली पुलिस ने पति सोहन, सास मीरा देवी, ससुर अमरेंदर और देवर रोहन तथा रोशन को गिरफ्तार कर लिया है।उक्त मामले की विस्तृत जांच नारपोली पुलिस कर रही है।
रिपोर्टर