
सरस्वती विद्या मंदिर में विदाई समारोह हुआ आयोजित
- राजेंद्र यादव, ब्यूरो चीफ, मध्यप्रदेश
- Jun 30, 2022
- 1070 views
तलेन ।। सरस्वती शिशु विद्या मंदिर तलेन में वरिष्ठ आचार्य मुरलीधर लववंशी व अचार्य एलम सिंह चंदेल का विदाई समारोह रखा गया ।कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रमोद सिंह पंवार ,मुख्य अतिथि रुपेश विश्वकर्मा रहे। अतिथियों का स्वागत राजेंद्र सिंह पवार,कन्हैयालाल लववंशी ने किया ।कार्यक्रम में आचार्य परिवार की ओर से दोनों आचार्यों के कार्यकाल के बारे में अपने- अपने विचार रखे,दोनों आचार्य की ओर से भी अपने कार्यकाल के बारे में कथन प्रस्तुत किये। आचार्य शब्द से नहीं आचरण से बना जाता है, व्यवस्थापक रुपेश विश्वकर्मा,अध्यक्ष प्रमोद सिंह पवार ने दोनों आचार्य बंधुओं को शाल,श्रीफल व कपड़े प्रदान कर आगामी भावी जीवन की मंगल शुभकामनाओ के साथ विदाई की और आग्रह किया कि जब भी विद्यालय को आप की आवश्यकता लगे तो अपना अमूल्य समय प्रदान करें।आभार प्राचार्य श्री चैन सिंह बन्नासिया ने माना व संचालन श्रीमती उषा यादव दीदी ने किया। कार्यक्रम का समापन अल्पाहार के साथ हुआ। इस अवसर पर समिति सदस्य,आचार्य परिवार उपस्थित रहे।
रिपोर्टर