
पुरानी रंजिश के चलते दो ग्रूप में जमकर हुई मारपीट । १२ लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज।
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Oct 18, 2018
- 453 views
भिवंडी ,के पूर्व में हुुए गांव के झगडे के कारण नाराजगी जताते हुए दो ग्रूप में हुई जमकर मारपीट की घटना बुधवार राात्रि नारपोली साठेनगर क्षेत्र स्थित घटित हुई है। उक्त मारपीट मामले में १२ लोगों के विरुद्ध नारपोली पुलिस स्टेशन ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार सुप्रिया बनसोडे व बालाजी बनसोडे इन दोनों ग्रुप में रात्रि के समय जमकर मारपीट हुई है। उक्त दोनों ग्रुप में के दरम्यान पुरानी रंजिश है। उक्त दोनों ग्रुप की आमने - सामने भिडंत हो गई और जमकर मारपीट हुई। उक्त मारपीट प्रकरण में पूर्व नगरसेवक मधुकर जगताप ,बालाजी बनसोडे ,शाहू बैरागी ,नागेश गवली ,बाबा झाडे ,विवेक जगताप व सुप्रिया बनसोडे ,पूनम बनसोडे ,महादेव बनसोडे ,कुणाल बनसोडे ,बालाजी रसाल ,संध्या रसाल आदि १२ लोगों के विरुद्ध नारपोली पुलिस स्टेशन ने मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी विस्तृत जांच पुलिस उपनिरीक्षक माणिक कतुरे कर रहे हैं।
रिपोर्टर