भूमि अतिक्रमण करके बनाए गए मकान को अतिक्रमण कारी खुद कर रहे थे ध्वस्त

कुमार चन्द्र भूषण तिवारी


कुदरा(कैमूर) ।। प्रखंड अंतर्गत गरूणा गांव में सर्वसाधारणा भूमि को किया गया अतिक्रमण मुक्त। अंचल पदाधिकारी पंकज कुमार से मिली जानकारी के अनुसार ग्रामवासी राजवंश राय, जमुना पासवान,व कमलेश राय द्वारा सर्वसाधारण भूमि को बहुत दिनों से अतिक्रमण कर गृह निर्माण किया गया था। अंचल पदाधिकारी द्वारा अतिक्रमण मुक्ति पर कार्यवाही करते हुए, प्रपत्र दो का नोटिस भेजा जा चुका था। अतिक्रमण मुक्ति हेतु अंचल पदाधिकारी द्वारा जेसीबी के साथ, दल बल के साथ पहुंचने पर यह पाया गया, कि अतिक्रमणकारियों द्वारा खुद ही मकान को ध्वस्त किया जा रहा था। जिसे देखते हुए अंचल पदाधिकारी द्वारा एक मकान को जेसीबी के माध्यम से गिराया गया। बाकी अतिक्रमण कारी खुद ही अपने मकान को ध्वस्त कर रहे हैं। जिसे देखने के बाद शासनीक प्रशासनिक पदाधिकारियों द्वारा अतिक्रमणकारियों का सराहना भी किया गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट