बरसठी पुलिस ने चारों हत्यारो को किया गिरफ्तार
- वेद प्रकाश शुक्ल, विशेष संवाददाता
- Jul 07, 2022
- 252 views
बरसठी ।। बरसठी थाना क्षेत्र के चकनारायणपुर गांव में पुरानी रंजिश और जमीनी विवाद को लेकर 45 वर्षीय मुख्तार की पीटकर हत्या करने के उपरांत फरार हुए चार अपराधियो को बरसठी पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर लिया है ।
बताते चले कि बरसठी थाना के बरेड़ी पुलिस चौकी अंतर्गत चकनारायणपुर गांव निवासी अजीज अली का पुत्र मुख्तार अहमद 45 वर्ष बेलवां बाजार में टेलरिंग का दुकान खोल रखा है। जिसे बंदकर सोमवार शाम 6:00 बजे घर वह वापस आ रहा था कि तभी पुरानी रंजिश को लेकर पड़ोस के ही मो.आजाद हुसैन उर्फ नन्हें(26), मो. हुसैन उर्फ चांदबाबू(30), सहजाद हुसैन(25) व सिराज अहमद उर्फ सिराज अली(21) ने मुख्तार पर लोहे की सरिया व डंडे से हमला कर दिया जिसमे मुख्तार की मौत हो गयी वारदात को अंजाम देने के बाद से ही सभी आरोपी फरार चल रहे थे बरसठी थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने अपनी टीम के चौकी प्रभारी बड़ेरी उपनिरीक्षक मनोज सिंह, हवलदार नरेंद्र सिंह, अंकित राय, जितेन्द्र मौर्या, संजय पटेल तथा अश्विनी कुमार के साथ जगह जगह छापेमारी करते हुए उक्त चारो अपराधियो को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर लिया है ।
रिपोर्टर