शेलार ग्रामपंचायत क्षेत्र के नागरिकों को शुद्ध पानी की आपूर्ति शुरू ।

शुद्ध पानी आपूर्ति करने वाली पहली ग्रामपंचायत, विविध विकास कार्यों का लोकार्पण। 


भिवंडी शहर से सटे शेलार ग्रामपंचायत क्षेत्र में युवा सरपंच संदीप पााटि  व पूर्व सरपंच घनश्याम भोईर तथा पूर्व सदस्य द्वारा  विकास कार्यो का अभियान शुरु करने से ग्रामीणों को पीने के लिए शुद्ध पाानी उपलब्ध कराने के लिए शुक्रवार को जलशुद्धीकरण केंद्र से पानी आपूर्ति शुरु कर दी गई  है।उक्त पानी आपूर्ति शुभारंभ विधायक महेश चौघुले के हस्तों किियागया है।  नागरिकों को शुद्ध पानी की आपूर्ति करने वाली शेलार  ठाणे जिले की पहली ग्रामपंचायत बन गई है इस प्रकार का दावा सरपंच संदीप पाटिल ने किया है। ग्रामपंचायत क्षेत्र के नागरिकों के आरोग्य निरोगी रहने के लिए इन्हें पीने के लिए  शुद्ध पानी उपलब्ध होना अतिआवश्यक है। जिसे ग्रामपंचायत स्तर पर  चर्चा कर सरपंच संदीप पाटिल ने १४ वें वित्त आयोग के निधि से ५८ लाख रुपये खर्च कर प्लांट लगाया है। इस प्लांट के लिए इन्होंने गुजरात राज्य की लाईफ ऍक्वा वाॅटर टेक्नॉलॉजी नामक कंपनी में जाकर शुद्ध पानी आपूर्ति करने वाली यंत्रसामुग्री की जानकारी ली थी। उसके बाद इन्होंने ग्रामपंचाय की भूखंड पर उक्त प्लांट को शुरु किया है। उक्त जलशुद्धीकरण केंद्र से प्रतिदिन ३० लाख लीटर शुद्ध पानी उपलब्ध होगा। भविष्य में ग्रामपंचायत क्षेत्र के नागरिकों को  पानी की जरूरत पूरी कर पडोस के ग्रामपंचायत को भी पानी आपूर्ति  शेलार ग्रामपंचायत द्वारा किए जाने की जानकारी सरपंच संदीप पाटिल ने दी है। आज के लोकार्पण कार्यक्रम में कोकण शिक्षक मतदार संघ के विधायक बालाराम पाटिल द्वारा ५ लाख रुपये स्थानिक विकास नििध से वाचनालय शुरु किया गया है।तथा शासन के नागरी सुविधा योजना अंतर्गत १ करोड़ रुपये की लागत से ग्रामपंचायत तालाब के सुशोभिकरण  काम का भूमिपूजन किया गया है। इसी प्रकार स्मशानभूमी अंतर्गत रास्ते को विधायक महेश चौघुले के स्थानिक विकास नििध से ७ लाख रुपये निधि उपलब्ध कराकर पेव्हर ब्लॉक लगाय गया है। नागरिकों को कुछ तांत्रिक काारणवश पानी आपूर्ति करने में बाधा आई तो पानी को जमा करें और उपलब्ध कराएं इसलिए जनसुविधा योजना अंतर्गत ३० लाख रुपये लागत से साढे तीन लाख लीटर क्षमता की भूमिगत पानी की टंकी बनाने के लिए काम शुरू कर दिया गया है। उक्त विकास काार्यों से  शेलार ग्रामपंचायत का चेहरा बदल गया है। उक्त प्रकार से मूलभूत नागरी सुविधा तत्काल प्रभाव से उपलब्ध होने के पश्चात नागरिकों द्वारा आभार व्यक्त किया जा रहा है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट