बरसठी पुलिस ने 5 वांछित फरार अभियुक्तों को दबोचा

बरसठी ।। पुलिस अधीक्षक जौनपुर व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण द्वारा अपराध व अपराधियों के खिलाफ चलाए गए मुहिम के अंतर्गत बरसठी थानाध्यक्ष के मार्गदर्शन में 5 वांछित व वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचाया गया ।
बताते चलें कि बरसठी थानाध्यक्ष दिनेश कुमार के मार्गदर्शन में राजापुर निवासी रामकेवल बाबू नंदन पाल को पुलिस ने उसके घर से गिरफ्तार कर लिया उसके ऊपर धमकी व मारपीट जैसे मामले पुलिस थाने में दर्ज किए गए थे इस मामले में वह फरार चल रहा था पुलिस कि लगातार दबिश के बाद रामकेवल पुलिस के शिकंजे में आ सका वही चोरी व चोरी से संबंधित मामलों में फरार चल रहे बरसठी क्षेत्र के नाथूराम भगेलु मौर्य को भी पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली तो वही आत्महत्या के लिए उकसाने व दहेज की मांग करने जैसी धाराओं के अंतर्गत फरार वांछित अभियुक्त दीपक महेंद्र विश्वकर्मा(22), गणेश महेंद्र विश्वकर्मा(16) तथा गंगाजली देवी महेंद्र विश्वकर्मा(55) को बरसठी पुलिस ने 10:15 बजे के करीब गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया बरसठी पुलिस की इस कार्रवाई में उपनिरीक्षक संजय यादव, अरविंद चौहान, सहायक उपनिरीक्षक राजकुमार यादव, हेड कांस्टेबल विजय शंकर मौर्य, स्वामीनाथ यादव, जगनारायण सिंह, कांस्टेबल सतीश कसौधन, रघुराज सिंह, दीपिका सिंह, गोविंद प्रसाद, रमारंजन यादव तथा रवि पासवान ने जगह जगह दबिश देकर वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने कहा कि अपराधियों के खिलाफ पुलिस के द्वारा लगातार मुहिम चलाकर जगह जगह दबिश देने का कार्य किया जा रहा है एक भी अपराधी पुलिस की गिरफ्त से अधिक दिन तक फरार नही रह सकता है। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट