बरसठी पुलिस के हाथ लगी एक और सफलता

बरसठी ।। पुलिस अधीक्षक जौनपुर व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण द्वारा अपराध व अपराधियों के खिलाफ चलाए गए मुहिम के अंतर्गत बरसठी थानाध्यक्ष के मार्गदर्शन में 1 वांछित नफर अभियुक्त को पुलिस ने धर दबोचा है ।

विदित हो कि बरसठी थानाध्यक्ष दिनेश कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि फरार अभियुक्त सुरेंद्र मियाचक के पास खराब पड़े पेट्रोल पंप के पास आनेवाला है जिसके आधार पर सहायक उपनिरीक्षक राजकुमार यादव ने अपनी टीम के साथ उक्त स्थल पर अपना जाल बिछा दिया और जैसे ही लखराव निवासी आरोपी सुरेंद्र छविराज पटेल उक्त स्थल पर आया वहां मौजूद पुलिस की टीम ने उसे धर दबोचा सुरेंद्र पर धारा 34/307/323/352/506 (हत्या का प्रयास) के तहत शिकायत दर्ज किया गया था। बरसठी पुलिस की इस कार्रवाई में सहायक उपनिरीक्षक राजकुमार यादव, कांस्टेबल शिव कुमार प्रजापति व रामारंजन यादव ने जगह जगह दबिश देकर वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली है ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट