कम ब्याज पर कर्ज दिलाने के नाम पर 27 लाख की धोखाधड़ी

भिवंडी।। भिवंडी शहर के कशेली गांव में रहने वाले एक व्यक्ति को कम ब्याज पर कर्ज दिलाने के नाम पर भांडूप के रहने वाले एक व्यक्ति ने 26 लाख 88 हजार 999 रूपये की ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है। इस धोखाधड़ी के शिकार व्यक्ति ने नारपोली पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने जालसाजी व धोखाधड़ी करने वाले के खिलाफ भादंवि की धारा 420,409,465 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक कशेली गांव के सिद्धीविनायक सोसाइटी के रहने वाले पुरूषोत्तम गजानन सागवेकर (30) को भांडूप के रहने वाले वैभव मनोहर वारंग (32) ने अॅक्सीस बैक से कर्ज दिलवाया था। दूसरे बैक से कम ब्याज पर लोन दिलाने के नाम पर अॅक्सीस बैक का कर्ज वापस देने का बहाना कर वारंग ने सागवेकर से 13,54,960 रूपये का चेक और 1,12,875 रूपये अपने गूगल पे पर ले लिया।  किन्तु वैभव बारंग ने अॅक्सीस बैक के कर्ज का भुगतान नही किया। इसके आलावा बजाज फाइनेंस में कम ब्याज पर कर्ज दिलाने का वादा कर बजाज फाइनेंस से भी 12,04,999 रूपये कर्ज निकलवा लिया और पुरूषोत्तम गजानन सागवेकर ने नाम पर भारत कोआॅ बैक कांजूरमार्ग मुंबई में फर्जी खाता खोलकर बजाज फाइनेंस बैक से आऐ कर्ज की रकम को जमा करवाया और वैभव बारंग ने पुरूषोत्तम गजानन सागवेकर बन नकली हस्ताक्षर कर भारत कोआॅ बैक से 12,04,999 रूपये निकाल लिया। जब इसकी जानकारी सागवेकर को लगी तब उसके साथ कुल 26,88,999 रूपये की धोखाधड़ी हो चुकी थी इस प्रकार की शिकायत उन्होंने नारपोली पुलिस थाना में दर्ज करवाई है। जिसकी जांच सहायक पुलिस निरीक्षक प्रशांत आवारे कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट