धर्मपुरा पुलिस ने शराब के नशे में 3 लोगो को गिरफ्तार कर भेजा जेल

रोहतास ब्यूरो धर्मेन्द्र कुमार सिंह के साथ नोखा से मंटु कुमार की रिपोर्ट

 
नोखा/रोहतास ।। वैसे तो पूरे बिहार में बिहार के मुखिया नीतीश कुमार ने पूर्ण रूप से शराब बंदी कानून लागू किया है, लेकिन धरातल पर ऐसा कुछ नही दिख रहा है। पूरे बिहार में शराब बंदी के नाम पर मात्र खानापूर्ति ही दिख रहा है। धर्मपुरा थाना क्षेत्र के सीसीरीत टोला और मुजराड  से पुलिस ने 3 शराबियों को गिरफ्तार किया है। इसकी पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष ददन राम ने बताया कि मोजराढ़  से बजरंगी पासवान और राम वरत सिह यादव  शम्भू  चौधरी हैं । सभी को थाने लाने के बाद स्वास्थ्य परीक्षण में अल्कोहल की मात्रा की पुष्टि होने के बाद सभी को उपस्थापन के लिए न्यायालय में भेज दिया गया है।


         

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट