तीन लोगों के खिलाफ बिजली चोरी का मामला दर्ज

भिवंडी।। भिवंडी शहर व ग्रामीण परिसर में बिजली की सप्लाई व बिल वसूल करने वाली टोरेंट पॉवर कंपनी के उड़ान दस्ते ने बिजली चोरी पर अंकुश लगाने के लिए आऐ दिन छापेमारी कर रही है। इसी क्रम में कंपनी के उड़ान दस्ते ने दो जगहों पर छापेमारी कर 9 लाख 28 हजार 518 रूपये की बिजली चोरी का खुलासा करते हुए तीन लोगों के खिलाफ शांतिनगर पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार टोरेंट पाॅवर कंपनी के कर्मचारी व्हीकल संजय कुमार घीवाला ने समदनगर स्थित राबिया हाई स्कूल के पीछे, अब्दुल सकुर अपार्टमेंट, मकान नंबर 65 के तीसरे मंजिल पर छापेमारी कर बिजली उपभोक्ता मुस्ताक अहमद जैस मोहम्मद मोमिन व बिजली का उपयोग कर रहे मुस्तकीम मोमिन को बिजली चोरी करते हुऐ पाया। पुलिस के मुताबिक दोनों ने 21 मई 2021 से 20 मई 2022 तक अपने आर्थिक फायदे के लिए बिजली मीटर के इनकर्मिग केबल में अवैध रूप से बिजली कनेक्शन कर 17656 यूनिट बिजली इस्तेमाल कर 4,56,792.20 रूपये की बिजली चोरी किया। इसी तरह दूसरी घटना में टोरेंट पाॅवर कंपनी के दूसरी टीम के नेतृत्व कर रहे मीनल भीमराव तायडे ने कारिवली रोड़, नालापार, बसेरा होटल के पास स्थित घर क्रमांक 526 के तीसरे मंजिल पर छापेमारी कर मकान मालिक सलमान अंसारी को बिजली चोरी करते हुए पाया। पुलिस के मुताबिक सलमान अंसारी ने 17 मई 2021 से 16 मई 2022 तक अपने आर्थिक फायदे के लिए टोरेंट पाॅवर कंपनी के मिनी सेक्सन पीलर से अवैध कनेक्शन कर 18091 यूनिट बिजली इस्तेमाल करते हुए 4,71,728.36 रूपये की बिजली चोरी किया। शांतिनगर पुलिस ने दोनों के खिलाफ बिजली चोरी का मामला दर्ज कर लिया है किन्तु अभी तक किसी की आरोपी की गिरफ्तारी नही हुई है। जिसकी आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक राज माली कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट