लम्बे समय से फरार चल रहे हत्या के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
- रामजी गुप्ता, सहायक संपादक बिहार
- Jul 27, 2022
- 278 views
रोहतास ब्यूरो धर्मेन्द्र कुमार सिंह की रिपोर्ट
बिक्रमगंज/रोहतास ।। रोहतास जिले के सासाराम में काफी लंबे समय से फरार चल रहे हत्या के हत्या के कुख्यात अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है ।
इस संबंध में जानकारी देते हुए रोहतास एसपी आशीष भारती ने बताया कि पुलिस के द्वारा अपराधकर्मियों के विरुद्ध लगातार विशेष अभियान चलाया जा रहा है, इसी क्रम में गुप्त जानकारी मिला की सासाराम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कई मामलों में काफी लंबे समय से फरार चल रहे अपराधकर्मी विकी पटेल उर्फ विकास कुमार को मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में देखा गया है।
बताते चले कि रोहतास पुलिस को उनकी गिरफ्तारी के लिए निदेश दिया गया, जिसके बाद रोहतास पुलिस के द्वारा कुख्यात अपराधी विक्की पटेल उर्फ विकास कुमार को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अपराधकर्मी सासाराम मुफ्फसिल थाना के हत्या, डकैती और शराब काण्ड में काफी लंबे समय से फरार चल रहे थे। रोहतास पुलिस के द्वारा लगातार अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है, और आगे भी चलता रहेगा।
रिपोर्टर