
ट्रेन के छत से पानी टपकने से यात्री परेशान
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Aug 01, 2022
- 301 views
जिला संवाददाता कुमार चन्द्र भूषण तिवारी की रिपोर्ट
कैमूर ।। थोड़ी सी बारिश में ट्रेन की छत से पानी टपकने से यात्री हुए परेशान। रविवार गाड़ी संख्या 12243 पटना भभुआँ इंटरसिटी वाया गया पटना से भभुआँ के लिए रवाना होने के बाद, रास्ते में बारिश होने के साथ ही ट्रेन की छत से पानी टपकने लगा। कुछ लोग तो इधर से उधर हो कर बचाव कर रहे थे। पर एक यात्री द्वारा ट्रेन के अंदर ही एक छाता लगा कर दो से तीन लोगों को भीगने से बचाया गया। यात्रियों का कहना है कि यह पहला बार ऐसा देखने को मिला की ट्रेन के अंदर ही पानी टपक रहा है। इस पर सरकार को ध्यान देने की जरूरत है। सरकार हम यात्रियों को बुलेट ट्रेन ना दें पर जो है इसी का अच्छी तरह से मरम्मत किया जाए। जिससे कि आने वाले समय में किसी अन्य को परेशानियों का सामना ना करना पड़े।
रिपोर्टर