
दुकान का शटर तोडकर अवैध कब्जा करने का प्रयास पडा उल्टा, तीन लोगों के विरुद्ध गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज
- देवराज मिश्र, ब्यूरो चीफ अयोध्या
- Aug 01, 2022
- 464 views
मिल्कीपुर, अयोध्या ।। फैजाबाद से रायबरेली रोड पर बारुन बाजार में बैनामे की जमीन पर बनाई गई दुकान पर अवैध कब्जा करना अवैध कब्जेदारों को भारी पड गया न्यायालय के आदेश पर साहब लाल जायसवाल उनकी पत्नी मीना और पुत्र अंकित पर गंभीर धाराओं में इनायत नगर पुलिस ने 30 जुलाई को मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है!
इनायतनगर थाना क्षेत्र के देवरिया गांव निवासी पीडित अनूप जायसवाल ने दी गई तहरीर में कहा है कि दिनांक 27 जून को प्रातः 7 बजे साहब लाल जयसवाल उनकी पत्नी मीना जायसवाल तथा उनका पुत्र अंकित जायसवाल गोल बंद होकर आये और दुकान पर ताला तोड़कर बोर्ड हटाना शुरू कर दिया उस समय प्रार्थी अपने घर पर था सूचना पाने के बाद जब वह वहां पहुंचा तो प उक्त लोग आमादा फौजदारी हो गए और गाली गलौज करने लगे इसी बीच साहबलाल जायसवाल ने अपने लाइसेंसी पिस्टल के वट से अनूप जायसवाल केसिर पर प्रहार किया जो उसके आंख पर लग गया और उसे गंभीर चोटें आई जबकि साहबलाल जयसवाल की पत्नी मीना जयसवाल ने प्रार्थी को छेड़छाड़ जैसे गंभीर अपराधों में फंसा कर उसका जीवन बर्बाद करने की धमकी दी भीड़ जमा हो जाने के बाद उपरोक्त लोग वहां से चले गए जिसके बाद प्रार्थी ने स्थानीय थाने में मामले की शिकायत दर्ज कराई और अपना मेडिकल भी कराया लेकिन स्थानीय पुलिस ने मामले में कुछ भी नहीं किया उपरोक्त प्रकरण में अपर सिविल जज द्वितीय अयोध्या के न्यायालय में प्रार्थना पत्र देने के बाद इनायत नगर पुलिस ने मामले में 30 जुलाई को साहब लाल जयसवाल उनकी पत्नी मीना जयसवाल तथा पुत्र अंकित जयसवाल पर मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना शुरू कर दी है
उपरोक्त प्रकरण में सिविल जज सीनियर डिविजन द्वितीय के यहां एक वाद पहले से चल रहा है इसमें दुकान पर अनूप जायसवाल के कब्जे व दखल को सही मानते हुए उनके हक मे आदेश जारी किया गया था, उसके बावजूद साहब लाल जायसवाल व उनके परिजन जबरन कब्जे में दखल करने का प्रयास करते रहे हैं और इसी के क्रम में इन लोगों ने अवैध कब्जे का प्रयास किया और घटना मारपीट में बदल गई।
उपरोक्त प्रकरण फैजाबाद से रायबरेली रोड पर स्थित बारून बाजार में बनी दुकानों से संबंधित है जहां कब्जे दारी के विवाद में पहले भी मारपीट की घटना होती आई है एक पक्ष जहां बैनामेदार की हैसियत से दुकानों पर कब्जा जमाए हुए हैं वही दूसरा पक्ष न्यायालय में मुकदमों के आधार पर कब्जा करने की योजना बना रहा है इसके पहले भी इनायत नगर पुलिस द्वारा दोनों पक्षों का शांति भंग की आशंका में चालान किया जा चुका है।
रिपोर्टर