ठेकेदार की लापरवाही से खुली गाडियों में ढुलाई किया जा रहा है कचरा

भिवंडी।। भिवंडी पालिका के कचरा ढुलाई ठेकेदार द्वारा शासन के नियमों का उलंघन कर खुली गाडियों से कचरा ढुलाई का काम किया जा रहा है। जिसके कारण राहगीरों व प्रवासियों को दुर्गंध युक्त वातावरण में प्रवास करने के लिए मजबूर होना पड़ता है। बतादें कि सड़कें बारिश में खस्ताहाल होने के कारण कल्याण नाका से धामणकर नाका तक लंबा ट्रैफिक की समस्या से शहर के नागरिक जूझ रहे है। इसी ट्रैफिक के दरमियान खुली गाडियों में कचरा होने से नागरिकों को इसके बदबू से जूझना पड़ता है। बतादें के चंविंद्रा परिसर में मनपा प्रशासन का डंपिंग ग्राउंड होने के कारण विभिन्न परिसरों से कचरा इकट्ठा कर शहर की मुख्य सड़क से इसकी ढुलाई की जाती रही है। इस मुख्य मार्ग पर सदैव ट्रैफिक की समस्या होने के कारण प्रवासी भी इस कचरे की खुली गाडियों के पीछे अपने वाहन चलाने के लिए मजबूर है। ट्रकों में कचरा होने से सड़क पर कचरा गिरता रहता है। इस कचरे से निकलने वाले बदबू के कारण नागरिकों को कई परेशानियां का सामना करना पड़ रहा है। वही पर जागरूक नागरिकों ने पालिका के आरोग्य व स्वच्छता विभाग पर ठेकेदार पर मेहरबानी का आरोप भी लगाया है। जिसके कारण शासन के नियम कानून भंग करने के बाद भी ठेकेदार पर कार्रवाई नहीं की जाती रही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट