धार्मिक त्योहारों के मद्देनजर थाना परिसर में हुआ शांति समिति की बैठक

जिला संवाददाता कुमार चन्द्र भूषण तिवारी की रिपोर्ट


कैमूर ।। खुदरा थाना परिसर में अंचल पदाधिकारी पंकज कुमार व थाना अध्यक्ष सचिन कुमार के संयुक्त अध्यक्षता में, नाग पंचमी, मुहर्रम एवं रक्षाबंधन के मद्देनजर शांति समिति का बैठक किया गया। शांति समिति की बैठक के अवसर पर पहुंचे सब इंस्पेक्टर इंतकाल अहमद द्वारा,उपस्थित सभी सज्जनों से यह आग्रह किया गया, कि त्योहार शांति व आपसी भाईचारे का प्रतीक है। सभी मिलजुल कर मनाएं किसी के द्वारा भी कोई ऐसा कार्य न किया जाए, जिससे कि किसी के दिल पर ठेस पहुंचे। अगर कहीं भी किसी तरह का संदेहास्पद स्थिति दिखाई दे, तो तत्काल प्रशासन को सूचित करें। एवं त्यौहार को मिलजुल कर मनाएं। शांति व्यवस्था के मद्देनजर डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। उक्त अवसर पर एस आई मोहम्मद शेरशाह एस आई विकास कुमार लोजपा जिला अध्यक्ष गजेंद्र गुप्ता, नेवरास पंचायत के मुखिया धर्मेंद्र सिंह उर्फ पिंटू जी, सकरी पंचायत के मुखिया धनजीत चौधरी, देवराढ़ पंचायत के मुखिया चंद्रशेखर सिंह के साथ ही अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट