रामगढ़ मे आयोजन कर सर्वदलीय मनाई जायेगी पगड़िया बाबा की 18 वीं पुण्यतिथि

रामगढ़ से राजीव कुमार पाण्डेय



 रामगढ़ ।। प्रखंड के भरीगांवा के रहने वाले गांधीवादी स्वतन्त्रता सेनानी ,पूर्व शिक्षक, अगस्त क्रान्ति के मसीहा, रामगढ़ विधानसभा के द्वितीय विधायक तथा समाजसेवी स्व. दशरथ तिवारी जी  उर्फ पगड़िया बाबा के नाम से मशहूर व्यक्तित्व महानआत्मा का पुण्यतिथि  6 अगस्त को पड़ता है।उनके पौत्र ओमकार तिवारी ने बताया कि स्वर्गीय विधायक जी के पुण्य तिथि के दिन सर्वदलीय सभा का आयोजन रामगढ़ में उनकी प्रतिमा के समक्ष किया जाएगा।

पगड़ीया बाबा ने रामगढ़ विधान सभा से 1952 से लेकर 1957 तक विधायक रहे। सोशलिस्ट पार्टी के झोपड़ी चुनाव चिन्ह पर चुनाव जीतकर शाहाबाद जिला मे समाजवाद का परचम लहराये थे। झोपड़ी चुनाव चिह्न से चुनाव जीते ओर झोपड़ी मे ही दम तोड़ दिए थे। इसके पूर्व उन्होंने शिक्षा के जगत मे एक अलग पहचान बनाई थी। कई हाईस्कूल व कालेज की स्थापना उन्होंने की। मेरे गाँव मे विद्यालय खुलवाने का श्रेय भी इन्ही को जाता है।यही नहीं विधायक रहते हुए वे स्कूलों मे जाकर छात्र-छात्राओं को पढ़ाते भी थे। वे कलकत्ता मे शिक्षक की नौकरी छोड़कर रामगढ़ मे समाजवाद का अलख जगा रहे थे ।  परंतु वैसे महान विभूति की प्रतिमा को मुख्य बाजार मे जगह नहीं मिल सकी ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट