4 लाख 92 हजार रूपये की बिजली चोरी दो लोगों पर मामला दर्ज

भिवंडी।। भिवंडी शहर व ग्रामीण परिसर में बिजली चोरी की दररोज घटनाएं घटित हो रही है। हालांकि ऐसे मामलों में बिजली आपूर्ति करने वाली फ्रेंचाइजी टोरेंट पाॅवर कंपनी के सतर्कता विभाग द्वारा लगातार कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में टोरेंट पाॅवर कंपनी के सतर्कता विभाग अधिकारियों द्वारा दो जगहों पर छापेमारी कर 4 लाख 92 हजार 955 रूपये की बिजली चोरी का खुलासा करते हुए दो लोगों के खिलाफ शांतिनगर पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार टोरेंट पाॅवर कंपनी के एक्जीक्यूटिव कर्मचारी स्वप्निल श्री हरि पावडे ने नारपोली, अंजूर फाटा रोड़ स्थित रामनगर मकान नंबर 2529 में छापेमारी के दरमियान पाया कि मकान मालिक स्वप्निल अर्जुन पालवे  ने 19 अगस्त 2022 से 16 मई 2022 के दरमियान अपने आर्थिक फायदे के लिए टोरेंट के रोहित्र से अवैध कनेक्शन कर बिजली मीटर के आलावा 5726 यूनिट बिजली इस्तेमाल करते हुए 1,13,303.32 रूपये की बिजली चोरी किया। इसी तरह दूसरी  सतर्कता विभाग टीम की नेतृत्व कर रहे कंपनी के एक्जीक्यूटिव कर्मचारी तरूण अश्विन कुमार नय्यर ने राजनोली ग्राम पंचायत कार्यालय के समीप जगन्नाथ झिपन्या म्हात्रे के मकान में छापेमारी के दरमियान पाया कि जगन्नाथ झिपन्या म्हात्रे अपने मकान  में अपने आर्थिक फायदे के लिए कंपनी के खंभे में अवैध कनेक्शन कर बिजली मीटर के आलावा 1 अगस्त 2022 से 1फरवरी 2022 के दरमियान 13260 यूनिट बिजली इस्तेमाल कर 3 लाख 79 हजार 652.60 रूपये की बिजली चोरी किया। शांतिनगर पुलिस ने दोनों मामलों में अलग अलग बिजली चोरी का मामला दर्ज कर लिया है। किन्तु सभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। जिसकी आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक राज माली कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट