युवक व साथी पर प्राण घातक हमला

भिवंडी।। भिवंडी के एक युवक व उसके साथी पर प्राण घातक हमला करने के आरोप में कोनगांव पुलिस ने सात नामजद लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। किन्तु अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोनगांव के कोनतरी फालके कॉलोनी में रहने वाले जहीर जमील शेख व मित्र आदिब शेख गाड़ी से कल शाम आठ बजे के दरमियान दरबार होटल के पास गये थे। यहां पर शाहिद शेख, शाहिद शेख के बड़े भाई, शाहिद शेख के पिता, आयुब खान, आरशियन मुल्ला, फरदीन खान, इमरान काटे ने घात लगाकर पिछले विवाद के कारण उसके ऊपर प्राण घातक हमला कर दिया। जिसमें दोनों गंभीर रूप से जख्मी हुए है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर सातों के खिलाफ भादंवि की धारा 336,323, 504,506, 141,143, 147,148,149 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच सहायक पुलिस उप निरीक्षक अभिजीत पाटिल कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट