थाना परिसर में हुई शांति समिति की बैठक

जिला संवाददाता कुमार चन्द्र भूषण तिवारी की रिपोर्ट


कैमूर ।। रामपुर प्रखंड अंतर्गत करमचट थाना परिसर में मोहर्रम एवं रक्षाबंधन के त्योहारों के मद्देनजर थाना अध्यक्ष संजय कुमार सिंह उर्फ सिंघम की अध्यक्षता में शांति समिति का बैठक किया गया थानाध्यक्ष द्वारा उपस्थित गणमान्य लोगों से आगरा किया गया कि त्यौहार शांति एवं सौहार्द का प्रतीक है इसे शांतिपूर्वक मनाएं एवं आप  सभी सहयोग करेंगे जहां कहीं भी किसी तरह का संदेहास्पद स्थिति महसूस हो वहां तत्काल प्रशासन को सूचित करेंगे कोई भी इस तरह का कार्य न करें जिससे कि किसी की भावना आहत हो मोहर्रम के जुलूस में शांतिपूर्वक जुलूस निकाला जाएगा डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा उक्त अवसर पर बेचन सिंह, मोहम्मद नौशाद,सवार पंचायत के मुखिया विनय दुबे, सवार पंचायत के सरपंच मोहम्मद फकरुद्दीन, मोहम्मद नूरानी, विनय सिंह मंटू सिंह इत्यादि उपस्थित रहें।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट