
परिचय सम्मेलन एक महत्वपूर्ण सामाजिक कार्य है- महेश अग्रवाल
- Hindi Samaachar
- Oct 22, 2018
- 518 views
कल्याण । विवाह योग्य युवक युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन एक बहुत बड़ा सामाजिक कार्य है ऐसे उद्गार कल अग्रवाल समाज कल्याण द्वारा आयोजित परिचय सम्मेलन के मुख्य अतिथि उद्योगपति एवं समाज सेवक श्री महेश अग्रवाल (निर्देशक रीजेंसी ग्रुप) ने व्यक्त किया। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में कल्याण के आमदार माननीय श्री नरेंद्र पवार ने ऐसे आयोजन की सराहना करते हुए आयोजकों को बधाई दी। समाज के सचिव श्री रजनीश अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि सम्मेलन में काफी बड़ी संख्या में मुंबई के अलावा अन्य प्रदेशों के लोगों ने भाग लिया । सम्मेलन में सम्मानित अतिथि के रूप में श्री प्रदीप रुंगटा, श्री पी डी सराफ, नरेंद्र अग्रवाल, नवीन बंसल, श्री संजय अग्रवाल, सुनील वायले, नगरसेविका श्रीमती रजनी मुरकुटे के अलावा विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्री ध्रुव अग्रवाल, श्री तुलसी राम बंसल एवं श्री राजीव गुप्ता ने किया। समाज के अध्यक्ष अनिल कुमार गर्ग ने उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री जितेंद्र गुप्ता, नितिन अग्रवाल, श्री योगेश गर्ग, श्री मनोज अग्रवाल एवं संपूर्ण महिला मंडल का योगदान सराहनीय रहा। कार्यक्रम में प्रतिभाशाली बच्चों का भी सम्मान किया गया।
रिपोर्टर