पैसे लेने के बाद भी नौकरी नही दिलाने पर युवक की कर दी हत्या

कल्याण:-नौकरी लगाने के नाम पर लाखों रूपए लेने वाले एक 35 वर्षीय व्यक्ति की एक होटल में हत्या किये जाने का मामला प्रकाश में आया है।हत्यारे को पुलिस ने गिरफ्तार कर सलांखो के पीछे पहुंचा दिया है।

  जानकारी के अनुसार कल्याण पश्चिम के बिरला रोड स्थित ड्यूक्स लॉज में अनिल सानप नामक एक होटल व्यवसायी का हत्या कर दिया गया। बताया जा रहा है कि अनिल सांनप अपने दोस्त सन्तोष बरदडे से सरकारी नौकरी लगाने के 35 लाख रूपए लिया था।महीनों बीतने के बाद भी जब नौकरी नही लगा और पैसे भी वापस नही कर रहा था तो गुस्साए सन्तोष ने रविवार को ड्यूक्स लॉज में एक कमरा बुक किया और अनिल को मिलने के बहाने होटल में बुलाया दोपहर तकरीबन एक बजे के दरम्यान जैसे ही अनिल होटल में पहुंचा अनिल और सन्तोष में पैसे की बात को लेकर बहस छिड़ गया और सन्तोष ने कोयता से उसके ऊपर कई वार कर दिया जिससे अनिल की घटना सतर्क पर ही मौत हो गयी। हत्या के बाद संतोष खुद को पुलिस के हवाले कर दिया। फिलहाल महात्मा फुले पुलिस ने सन्तोष को गिरफ्तार कर आगे की जांच में जुटी हुई है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट