जप्त शराब का किया गया बिनिष्टीकरण

कैमूर ।। रामपुर प्रखंड अंतर्गत करमचट थाना परिसर में केस नम्बर 23/22 मामलों में जप्त किए गए शराब का किया गया विनिष्टीकरण।करमचट थाना अध्यक्ष संजय कुमार सिंह उर्फ सिंघम से मिली जानकारी के अनुसार जिला पदाधिकारी नवदीप शुक्ला एवं पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार के निर्देशानुसार थाना क्षेत्र से गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी के दरमियान जप्त किये गये केस नंबर 23/22 में जप्त 31लीटर महुआ वाली शराब गुरूवार को सब उत्पाद विभाग टीम, अंचलाधिकारी लभली कुमारी, एल टी एफ प्रभारी राजीव रंजन के समक्ष थाना परिसर में नष्ट किया गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट