कांवरिया ने सुनाई कांवरिया पथ में कंकड़ वाले बालू की शिकायत, डीसी ने बिठाई जांच

देवघर ।। श्रावणी मेला के दौरान देवघर पहुंचे कांवरियों ने विगत 3 अगस्त को आर मित्रा परिसर में कांवरिया पथ में महीन बालू नहीं बिछाने से संबंधित शिकायत डीसी मंजूनाथ भजंत्री से की। कांवरिया की शिकायत के बाद डीसी ने मामले को संज्ञान में लेते हुए बालू बिछाई कार्य एवं इसकी गुणवत्ता पर जांच बिठा दी है। इस मामले की जांच के लिए देवघर एसडीओ के नेतृत्व में तीन सदस्यीय जांच दल का गठन किया गया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट