बिक्रमगंज प्रखंड में पंचायत समिति की बैठक में कई प्रस्ताव किए गए पास
- रामजी गुप्ता, सहायक संपादक बिहार
- Aug 05, 2022
- 315 views
रोहतास ब्यूरो धर्मेन्द्र कुमार सिंह की रिपोर्ट
बिक्रमगंज/रोहतास ।। रोहतास जिले के बिक्रमगंज स्थानीय प्रखंड कार्यालय के सभागार में बीडीसी की सामान्य बैठक शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुयी।
इस बैठक में सर्वसम्मति से कई प्रस्ताव भी पास किए गए। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख राकेश कुमार सिंह उर्फ लाली ने किया। इस बैठक की शुरुआत प्रभारी प्रखंड विकास पदाधिकारी बीड़ा पाड़ी के संबोधन से हुआ।
बैठक की शुरुआत में उन्होंने जनप्रतिनिधियों को मूल बिंदु के बारे में बताया, साथ ही जनप्रतिनिधियों को अपने-अपने क्षेत्र में आयुष्मान भारत के तहत गोल्डेन कार्ड बनवाने के लिए प्रेरित करने की बात कहा गया।
कार्यालय में स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आरो प्लांट स्थापित करने और सभागार कक्ष को सुंदर बनाने के लिए प्रचुर मात्रा में अच्छी क्वालिटी की खुशियां खरीदने की बात भी कहा गया।
जिसे सदन ने सर्वसम्मति से पारित कर पास कर दिया, घुसिया खुर्द पंचायत के मुखिया विनय प्रकाश चौधरी ने पंचायत के डीएवी सेमरा स्कूल के पास खतरनाक बिजली पोल को हटाने व घुसिया खुर्द पंचायत के वार्ड नंबर 3 में नल जल योजना के तहत शुद्ध पेयजल मुहैया कराने की मांग की ।
बीडीसी प्रमोद कुमार ने सफाई के दौरान नहर से निकाली गयी मिट्टी को गांव के मुख्य सड़कों पर फेंकने का मामला उठाया बीडीसी ने बताया कि बरसात के मौसम में लोगों को आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है अभी तक 3 दुर्घटनाएं भी घट चुकी है।
रिपोर्टर