महिला ने अपने पति को मुखाग्नि देकर पेश की नई मिशाल
- देवराज मिश्र, ब्यूरो चीफ अयोध्या
- Aug 07, 2022
- 273 views
नारी सशक्तिकरण का बना एक उदाहरण ...
भदरसा, अयोध्या ।। पूराकलन्दर थाना क्षेत्र के शिवदासपुर गाँव में एक पत्नी ने पति के मौत पर भरतकुण्ड स्थित शमशान घाट पर जाकर पति को मुखाग्नि देकर एक नई मिशाल पेश की नारी सशक्तिकरण में यह एक नया अध्याय जुड़ गया जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना है |
शिवदासपुर गाँव में राम निहाल उर्फ़ अनिल कुमार उर्फ़ बिगाड़ू कोरी 50 वर्षीय पुत्र राम लगन की असमायिक मौत हो गयी इनके एकलौती पुत्री थी जिसकी शादी कर दिया तो अपने ससुराल चली गयी इनके पिता के बड़े भाई राम लखन कोरी अलग रहते है अनिल कुमार की मौत के बाद उसका शव लेकर भरतकुण्ड पहुंचे जंहा पत्नी मालती देवी भी साथ गयी और पूरानी प्रथाओं को दरकिनार करते हुए पति को मुखाग्नि देने के लिए आगे आयी और हिन्दू रीति-रिवाज के अनुसार पति को मुखाग्नि दी मुखाग्नि देने के लिए जब उसने पहल किया तो वंहा पर मौजूद लोग सोचने के लिए मजबूर हो गए और लोग दंग रह गए कि महिला में किस तरह हिम्मत जगी है । मालती देवी ने पति को मुखाग्नि देने के बाद कहा कि जितने क्रिया कर्म होंगे वह उसको स्वयं करेगी महिला के इस साहसिक कदम को लेकर क्षेत्र और गाँव में काफी चर्चा का विषय बना हुआ है और लोग महिला की हिम्मत की दाद दे रहे है ।
रिपोर्टर