उच्च विद्यालय कालानी के बच्चों द्वारा वृक्षा रोपण कर एवं मानव श्रृंखला बनाकर दिया गया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

राजीव कुमार पांडेय की रिपोर्ट


रामगढ़।। उच्च विद्यालय कालानी रामगढ़ कैमूर में पर्यावरण संरक्षण के लिए बिहार सरकार द्वारा आयोजित कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चो द्वारा वृक्षारोपण व मानव श्रृंखला बनाकर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक उपेंद्र राम, शिक्षक - रजत पांडेय, दयाशंकर पांडेय, महेंद्र यादव सहित अन्य शिक्षक व छात्र उपस्थित रहे।यह कार्य पर्यावरण संरक्षण को गति प्रदान करेगा।

देश के सामने सबसे बड़ी चुनौती पर्यावरण संरक्षण एवं इसको बढ़ावा देना ही है।यह कार्य जनजागरूकता के बिना संभव नही है।

विदित हो कि 09 अगस्त को प्रतिवर्ष बिहार पृथ्वी दिवस आयोजित की जाती है। चुँकि 09 अगस्त को मुहर्रम की छुट्टी है, अतः इस बात का ध्यान रखते हुए पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, अपर मुख्य सचिव शिक्षा विभाग व ज़िला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा निर्गत पत्र के आलोक में, 08 अगस्त को ही पृथ्वी दिवस मनाया गया । बच्चों को पर्यावरण की गिरती स्थिति के कारणों पर प्रकाश डालते हुए ग्यारह सूत्री संकल्प लिए गए।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट