बिल्डर व जमीन मालिक पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज करने की मांग परमिशन लेकर बना दी अवैध इमारत

भिवंडी।। भिवंडी पालिका के प्रभाग समिति तीन अंर्तगत एक बिल्डर व जमीन मालिक ने आपसी सांठगाठ कर तल अधिक दो मंजिला इमारत बनाने का परमिशन लेकर तल अधिक पांच मंजिला इमारत बनाकर कर कई फ्लैट धारकों को जीना, पार्किंग आदि सहूलियत देने का वादा कर ग्राहकों के साथ धोखाधड़ी करने का मामला प्रकाश में आया है। इस धोखाधड़ी के शिकार फ्लैट धारकों ने इमारत के अवैध बांधकाम तोड़ देने की शिकायत पालिका आयुक्त सहित प्रभाग के वार्ड अधिकारी से की है। ताज्जुब की बात यह है कि वार्ड अधिकारी ने मृतक जमीन मालकिन पर मामला दर्ज कर फाइल की खानापूर्ति कर दी है किन्तु अभी तक परमिशन के आलावा बने अवैध निर्माण पर किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं गई है। शिकायतकर्ता श्रीमति अर्चना अशोक गुप्ता ने कामतघर गांव के सर्वे नंबर 182 के मालकिन श्रीमति निर्माला अंबाजी मुटकीरी के जमीन पर बिल्डर गोवर्धन चौकी द्वारा बनाई जा रही इमारत में फ्लैट बुक करवाया तब बिल्डर व जमीन मालिक ने पालिका प्रशासन से ली गई तल अधिक दो मंजिला इमारत का परमिशन व नक्शा दिखाया था और आश्वासन दिया था कि फ्लैट के साथ पार्किंग, जीना का पैसेज दिया जायेगा। जिसकी रजिस्ट्री भी कार्रवाई। किन्तु जमीन मालिक व बिल्डर ने उसी इमारत के पार्किंग में दुकान के गाले व दो मंजिला परमिशन वाली इमारत को पांच मंजिला बना दिया। इस अवैध बांधकाम की शिकायत करने पर वार्ड अधिकारी ने आनन फानन में मृतक जमीन मालकिन श्रीमति निर्मला अंबाजी मुटकीरी के खिलाफ स्थानीय पुलिस थाना में एम आरटीपी अॅक्ट के तहत फौजदारी का मामला दर्ज करवा दिया। किन्तु इमारत के बने अवैध हिस्से को तोड़ने के लिए किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की। इस अवैध इमारत में रह रही श्रीमति अर्चना अशोक गुप्ता ने पालिका आयुक्त विजय कुमार म्हसाल व वार्ड अधिकारी को निवेदन पत्र देकर बिल्डर व जमीन मालिक पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज करने की मांग की है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट