किसान हुए राजी पंप कैनाल को देंगे भूमि

राजीव कुमार पांडेय की रिपोर्ट


दुर्गावती ।। प्रखंड क्षेत्र के करना सा बाजार स्थित जल संसाधन विभाग के गेस्ट हाउस पर विभागीय अफसरों और किसानों के साथ पूर्व विधायक अशोक जी ने की बैठक बैठक में सिंचाई की अस्थाई व्यवस्था को लेकर धड़हर पंप कैनाल के लिए भूमि देने के लिए किसान राजी हो गए।

आपको बता दें कि किसानों ने सरकार द्वारा निर्धारित दर से ज्यादा आज्ञा देने की मांग को लेकर कैनाल के लिंक नहर का कार्य रोक दिया था पूर्व विधायक अशोक कुमार सिंह की पहल पर किसान अपनी जमीन देने के लिए तैयार हो गए हैं सरकार द्वारा किसानों को ₹11000 प्रति डिसमिल मुआवजा दिया जा रहा है पूर्व विधायक ने बताया कि बैठक के दौरान इस बिंदु पर किसानों व जल संसाधन विभाग के अफसरों से बात हुई मेरा प्रयास है कि किसानों के अधिग्रहित अधिग्रहित भूमि का कुछ मुआवजा पड़ जाए विभाग के अफसरों से बात की है उन्होंने किसानों को आश्वासन दिया इसके बाद किसान राजी हो गए। बैठक में जल संसाधन विभाग के सहायक अभियंता प्रभात कुमार व कनीय अभियंता यूके राय ने बताया कि किसानों को एलपीसी ,आधार कार्ड, बैंक का पासबुक पैन कार्ड यथा शीघ्र देने के लिए कहा गया है जितना जल्दी किसान कागजात देंगे उतनी ही जल्दी नहर का कार्य प्रारंभ हो जाएगा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट