मुखिया ने विद्यालय को समर्पित किया पंखा

राजीव कुमार पांडेय की रिपोर्ट


रामगढ़।। ग्राम पंचायत सहुका के मुखिया मनोज कुमार राम ने राजकीयकृत मध्य विद्यालय डहरक को चार पंखा दिया l चेतना सत्र अन्तर्गत आयोजित कार्यक्रम में मुखिया मनोज कुमार राम उपस्थित हुऐ एवम विभागीय निर्देशानुसार पृथ्वी दिवस पर संकल्प में भाग लिया l सर्व प्रथम उजाला ताली से माननीय मुखिया का स्वागत किया गया तत्पश्चात प्रधानाध्यापक हरिदास शर्मा एवम सचिव अनिता देवी को मुखिया द्वारा सभी बच्चों एवम शिक्षकों की उपस्थिति में चार पंखा समर्पित किया गया l विद्यालय परिवार द्वारा इस कार्य के लिए मुखिया मनोज कुमार राम का आभार व्यक्त किया गया l मुखिया मनोज कुमार राम ने विद्यालय परिवार को संबोधित करते हुए कहा कि जब अवश्यकता महसूस हो विद्यालय के विकास के लिए सदैव तैयार रहूंगा l उन्होंने विद्यालय को हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया l इस अवसर पर शिक्षक विजय कुमार सिंह, विनय कुमार, सुनिता कुमारी, अनिता चौधरी, माया देवी, उर्मिला कुमारी, रजिया अंसारी, चंदा कुमारी, रविंद्रनाथ सिंह, धनप्रकाश सहित सभी रसोइया उपस्थित रहे l

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट