आंगनबाड़ी सेविका के निधन पर आईसीडीएस कार्यालय पर शोक सभा का हुआ आयोजन

राजीव कुमार पांडेय की रिपोर्ट


नुआंव कैमूर ।। बीते रविवार को पजराव कोड संख्या सात की सेविका चंपा देवी के निधन पर प्रखंड आईसीडीएस कार्यालय पर बुधवार को शोक सभा का आयोजन किया गया । इस शोक सभा में प्रखंड की अधिकतर आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका शामिल हुई । सबसे पहले उनके तैल चित्र पर पुष्पांजलि समर्पित किया गया । इसके बाद दो मिनट का मौन रखकर शोक संवेदना व्यक्त की गई । शोक सभा की अध्यक्षता नुआंव आंगनबाड़ी सेविका संघ की अध्यक्षा शारदा देवी ने किया । इस मौके पर पर्वेक्षिका गुड़िया कुमारी ,  सरिता चंद्रा, शारदा देवी  सेविका सीमा चतुर्वेदी , किरण कुमारी , रेणु देवी , बबिता देवी , शुशीला देवी , शांति देवी, किरण पासवान , मीना देवी डाटा ऑपरेटर अभय तिवारी , सुनील सिंह , अनिल सिंह , उमा सिंह ,नमो नारायण चतुर्वेदी सहित कई लोग मौजूद थे ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट