रक्षाबंधन पर्व को लेकर रामगढ़ बाजार में बढ़ी रौनक

राजीव कुमार पांडेय की रिपोर्ट


रामगढ़।। भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन को लेकर प्रखंड के बाजारों में रौनक बढ़ गई है। अपने भाईयों की कलाई को रंग बिरंगी राखियों से सजाने को उत्साहित बहनों के बाजार में पहुंचने से दुकानदार भी उत्साहित है।

11 व 12 अगस्त को मनाए जाने वाले पर्व के चलते मुख्य बाजार सहित प्रखंड के अन्य क्षेत्रों में स्थित कालसर की दुकानों में रौनक देखने को मिलने लगी है। ज्यादातर दुकानदारों ने इस मौके पर लाभ लेने के लिए अपने काउंटरों को अलग-अलग डिजाइनों की खूबसूरत राखियों से सजा दिया है। बाजार में राखियों से सजी दुकानों में मौली, रेशम ,तिरंगा छाप राखी से लेकर बच्चों के पसंदीदा कार्टून वाली राखियां उपलब्ध हैं। बाजार में सामान्यता पांच रुपये से लेकर 500 रुपये तक राखियां मौजूद हैं।

वहीं कुछ बहने सोने और चांदी की राखियां भी अपने भाईयों के लिए खरीद रही हैं। इन राखियों की कीमत एक हजार रुपये से लेकर 10 हजार रुपये तक है। हालांकि महंगी राखियों की खरीदारी करने वालों की संख्या सीमित है।। रक्षाबंधन पर्व की वजह से बाजार में राखियों के अलावा ,मिठाई दुकान,अन्य दुकानों में भी लोगों की भीड़ देखने को मिल रही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट