रामगढ़ प्रखंड कार्यालय में मतदाता पहचान पत्र में आधार लिंक करने का काम शुरू

राजीव कुमार पांडेय की रिपोर्ट


रामगढ़।। चुनाव आयोग ने वोटर आईडी कार्ड को आधार से जोड़ने को पूरी तरह सुरक्षित रखा है यानी यह पूरी तरह से आप पर है कि आप अपने आधार कार्ड को वोटर आईडी से लिंक करना चाहते हैं या नहीं । इस कार्य को करने का अंतिम समय 31 मार्च 2023 है।

रामगढ़ प्रखंड कार्यालय में इस कार्य को अंजाम देने के लिए एक शिक्षक और दो शिक्षासेवक की प्रतिनियुक्ति की गई है।जिनका नाम समुख्तर अंसारी,रंजय कुमार,संजय बैठा है।

घर बैठे भी कैसे करें मतदाता पहचान पत्र में आधार लिंक

समुख्तर अंसारी शिक्षक ने जानकारी देते हुए बताया कि आधार और वोटर आईडी को लिंक करने से पहले आपको एनवीएसपी पोर्टल (NVSP Portal) पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा।इसके लिए आपको वेबसाइट पर जाकर न्यू यूजर ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। फिर आपको मोबाइल नंबर और कैप्चा डालना है जिसके बाद आपके दिए गए मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा। इसे दर्ज करने के बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा।जिसमें आपको अपनी सारी जानकारी डालनी है। सबमिट पर क्लिक करने के बाद आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा।

इसके बाद की जानकारी देते हुए बताया कि सबसे पहले आपको एनएसवीपी पोर्टल (NSVP Portal) के होम पेज पर मतदाता सूची पर क्लिक करना होगा। फिर आपको अपनी वोटर आईडी या ईपीआईसी नंबर और राज्य की डिटेल बतानी होगी। फिर फीड आधार नंबर पर क्लिक करते ही एक नई विंडो खुलेगी। इसमें आपको अपने आधार नंबर की डिटेल्स डालनी है। इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या ईमेल पर एक ओटीपी आएगा।इसे डालते ही आपकी स्क्रीन पर आधार और वोटर आईडी को लिंक (Aadhaar and Voter ID Link) करने का नोटिफिकेशन आ जाएगा।

रंजय कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि ऑफलाइन भी मतदाता द्वारा फॉर्म 6बी मे सभी जानकारियां भर के लोग बीएलओ को देकर इस कार्य को पूरा किया जा सकता है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट