
भिवंडी समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में शामिल।
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Oct 23, 2018
- 635 views
भिवंडी शहर के समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता शहादत अंंसारी अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ मंगलवार को राकांपा द्वारा आयोजित एक पत्रकार परिषद में राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टी भिवंडी शहर जिला अध्यक्ष खालिद गुड्डू से भेेंटकर राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टी में प्रवेश किया है।
जिससे राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी को मजबूती मिलेगी। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता शहादत हुसैन अंसारी , डॉ इम्तियाज मोमिन सहित अन्य समाजवादी पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टी में शामिल हो गए हैं । राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टी में शामिल होने के बाद शहर जिलाध्यक्ष खालिद गुड्डू ने शहादत हुसैन अंसारी को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का भिवंडी पश्चिम विधानसभा अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया है तथा डॉ इम्तियाज मोमिन को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का भिवंडी शहर उपाध्यक्ष पद पर नियुुक्त किया गया है। उक्त अवसर पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उक्त दोनों नेताओं ने कहा कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने के लिए हम लोग हरसंभव प्रयास करेंगे।
गौरतलब है कि आज राकांपा भिवंडी जिलाध्यक्ष शेख मो.खालिद गुड्डू ने टोरेंट पावर कंपनी के विरुद्ध आगामी 25 अक्टूबर 018 को पंजाबी होटल, खंडू पाडा से भिवंडी प्रांत कार्यालय तक बाइक मोर्चा निकालने की तैयारी के लिए अपने आवास समद नगर स्थित एक पत्रकार परिषद का आयोजन किया था।जहां उक्त जानकारी इन्होंने पत्रकारों को दी है।
रिपोर्टर