थाना खण्डासा अन्तर्गत झबरा गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में बीस वर्षीय युवक की मौत
- देवराज मिश्र, ब्यूरो चीफ अयोध्या
- Aug 12, 2022
- 520 views
अमानीगंज, अयोध्या ।। रक्षाबंधन के दूसरे दिन संदिग्ध परिस्थितियों में बीस वर्षीय युवक की मौत हो गई । शौच को निकली गांव की महिलाओं ने शव को गांव के दक्षिण - पश्चिम दिशा में स्थित मोनू के आम के पेड़ पर लटकते हुए देखा । इसकी सूचना जब बगल के गांव मठिया में दी गई तो मृतक की पहचान गांव के निवासी मोनू पुत्र छेददन बीस वर्ष के रूप में हुई ।
बारह अगस्त को सुबह पांच से छः बजे के बीच खण्डासा थाना क्षेत्र के पूरे मठिया झबरा गांव पंचायत की महिलाएं जब शौच के लिए गई तो उन्होंने देखा कि गांव के दक्षिण पश्चिम दिशा में स्थित खेत में एक बीस वर्षीय युवक का शव आम के पेड़ पर गमछे के सहारे लटक रहा है । जिसके बाद घटना की सूचना गांव में फैल गई । मृतक की पहचान मठिया गांव निवासी छेददन के सबसे छोटे बेटे मोनू के रूप में हुई । सूचना पर पहुंची खण्डासा पुलिस ने शव को पेड़ से उतरवा कर पंचनामा करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।
इस संबंध में थानाध्यक्ष खण्डासा संतोष कुमार सिंह ने बताया कि शव का पंचनामा करवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है । घटना के कारणों की छानबीन की जा रही है । वहीं ग्राम प्रधान झबरा सूबेदार सिंह का कहना है कि उक्त परिवार का किसी से कोई झगड़ा विवाद नहीं था और मोनू एक शांतिप्रिय युवक था । वह अपने छ: भाइयों में सबसे छोटा था और परिवार में किसी प्रकार का विवाद इससे पहले नहीं था । उन्होंने बताया कि मोनू का अब तक विवाह भी नहीं हुआ था, उसके पिता छेददन की मृत्यु हो चुकी है । घटना के बाद परिवार में परिजनों का रो - रो कर बुरा हाल है ।
रिपोर्टर