अज्ञात वाहन की टक्कर से साइकिल सवार अधेड़ की मौत
- देवराज मिश्र, ब्यूरो चीफ अयोध्या
- Aug 14, 2022
- 393 views
अमानीगंज, अयोध्या ।। खंडासा थाना क्षेत्र के पूरे भद्दर मिश्र मजरे मोहम्मदपुर निवासी विष्णु नारायण मिश्र पुत्र राम प्रताप मिश्र उम्र 55 वर्ष रविवार सुबह अज्ञात वाहन से हुई टक्कर में घायल हो गए। जिनकी जिला चिकित्सालय में इलाज के दौरान मौत हो गई। कोतवाली पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विष्णु नारायण सुबह लगभग 11 बजे साइकिल से अपने छोटे नाती को लेकर अमानीगंज बाजार बाल कटवाने निकले थे। नया प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अमानीगंज के समीप किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिसमें उन्हें गंभीर चोटें आ गई। दुर्घटना में 4 वर्षीय नाती बाल-बाल बच गया। आनन-फानन में ग्रामीणों के सहयोग से अमानीगंज बाजार स्थित एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर होने के कारण जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। जिला चिकित्सालय में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। उनके निधन की सूचना गांव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
रिपोर्टर