
रिक्शा चालकों की मनमानी 50 फीसदी बढ़ा दिया किराया
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Aug 17, 2022
- 319 views
भिवंडी ll राज्य में सीएनजी की कीमतें गत वर्षों से बढ़ रही है जिसके कारण भिवंडी से कामतघर, अंजूर फाटा भिवंडी रोड़ रेल्वे स्टेशन के रिक्शा चालक संगठनों ने मनमानी पद्धति से किराऐ में 50 प्रतिशत की वृद्धि कर दी है और किराया 10 रुपये से बढ़ाकर 15 रुपये प्रति यात्री कर दिया है। जिसके कारण प्रवासी नागरिकों में आक्रोश व्याप्त है। बतादें कि रिक्शा चालक अपनी ऑटो रिक्शा में आरटीओ से मीटर पास तो करवा लेते है किन्तु यात्रियों से बिना मीटर के ही यानी शेयर प्रमाणे किराया वसूल करते है। जिसके कारण यात्रियों को प्रत्येक स्टाप प्रमाणे 10 रूपये किराया देना पड़ता है। लेकिन पिछले कुछ महीनो में सीएनजी के दामों में भारी वृद्धि होने से धामणकर नाका से कामतघर और अंजुरफाटा भिवंडी रोड़ रेलवे स्टेशन तक, हनुमान नगर से वल पाइपलाइन और नवीबस्ती पाइपलाइन के रिक्शा चालक संगठनों ने मिलकर 10 अगस्त से किराए में 5 रुपये की बढ़ोतरी कर दी है। यात्रियों को इस किराया वृद्धि का जानकारी नहीं होने के कारण प्रत्येक स्टाप पर किराया को लेकर विवाद हो रहा है। कई यात्रियों ने नाराजगी व्यक्त करते हुए बताया कि रिक्शा चालकों द्वारा अचानक किराया वृद्धि अनुचित है। वही पर रिक्शा चालकों ने इस किराया वृद्धि की मान्यता भी प्रादेशिक परिवहन विभाग से नहीं ली है।
भिवंडी तालुका रिक्शा चालक व मालक महासंघ के अध्यक्ष असलम काबाडी ने बताया है 17 रिक्शा चालक मालक संघ ने मिलकर सिर्फ उक्त मार्गो पर किराये में वृद्धि की है अन्य मार्गो पर पहले की भांति 10 रूपये किराया वसूल किया जा रहा है। हालांकि 28 अगस्त को सभी संगठनों के पदाधिकारियो की एक बैठक बुलाई गयी है उस दिन किराया वृद्धि पर निर्णय लिया जायेगा। किराये में वृद्धि करने के पूर्व प्रादेशिक परिवहन कार्यालय व पुलिस विभाग को सूचना देना आवश्यक है। किन्तु उक्त मार्गों पर बिना सूचना के किराये में वृद्धि करना और नागरिकों के ऊपर बोझ लादना सरासर गलत है।
रिपोर्टर