अहिर रेजीमेंट को लेकर अखिल भारतीय यादव महासभा की बैठक संपन्न

भिवंडी‌। डोंबीवली पूर्व मंजूनाथ स्कूल के पास श्री साई ट्यूशन क्लासेज में अखिल भारतीय यादव महासभा की अहिर रेजीमेंट को लेकर एक बैठक का आयोजन राष्ट्रीय महासचिव चौधरी गयाप्रसाद के नेतृत्व में संपन्न हुई। वहीं इस बैठक में आये हुये सभी लोगों ने अपने अपने विचार व्यक्त किये। इस दरमियान महासभा के राष्ट्रीय महासचिव चौधरी गयाप्रसाद यादव ने कहा कि मुंबई महानगर के साथ उपनगरों में भी सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिये धरना प्रदर्शन व मानवीय श्रृंखला जैसे शांतिपूर्ण ठंग से आंदोलन किया जायेगा उन्होंने कहा कि मैं समाज की सभी संस्थाओं से अपील करता हूँ सभी लोग अपने झंडे बैनर के साथ इस कार्य में हमारा सहयोग करें। उक्त अवसर पर महासभा के मुंबई प्रदेश अध्यक्ष झुल्लुर यादव , उपाध्यक्ष सुभाष यादव , महासचिव राकेश यादव , सचिव विनोद यादव , मीडिया प्रभारी शैलेश यादव , गुलाबधर यादव , जितेन्द्र यादव , राम आसरे यादव ,राजेश यादव , रामभवन यादव , रमेश यादव (सर), लालमन यादव आदि लोग उपस्थित थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट